करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. बीते दिन ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपनी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. नई कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं को ज्यादा जगह दी गई है, जिन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और जो भाजपा के खिलाफ खड़े हैं.
हरियाणा में 'आप' की बूथ स्तर पर तैयारी: अगर बात करें हरियाणा में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बूथ स्तर पर भी काम शुरू कर दिया है ताकि आने वाले चुनाव में हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाए. वहीं, इस 2024 के चुनाव प्रचार की शुरुआत आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल से शुरुआत की है. बीते दिन ही करनाल में हरियाणा में आम आदमी पार्टी का नया संगठन बनने के 2 दिन बाद ही पहली मीटिंग करनाल में रखी थी.
वही, आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी हरियाणा की नई कार्यकारिणी की सबसे समारोह का कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर रही है. जिसमें हरियाणा आम आदमी पार्टी के 11 से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम करनाल के डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है.
करनाल में बलविंदर शर्मा 'आप' की नैया लगाएंगे पार: करनाल में आम आदमी पार्टी वहीं, करनाल में आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष को बदलते हुए बलविंदर शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. जो मौजूदा समय में करनाल नगर निगम मे पार्षद भी हैं. बलविंदर शर्मा शुरू से ही भाजपा के खिलाफ खड़े होकर मोर्चा खोल रहे हैं. चाहे करनाल में गरीबों के घर तोड़ने की बात हो या कोई अन्य काम को हर काम में बलविंदर शर्मा ने सबसे आगे खड़े होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. जो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे थे तो उस समय बलविंदर शर्मा ने विरोध के चलते उसको जिला प्रशासन की तरफ से जेल भी भेजा गया था.