हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुभ मुहूर्त में ये काम करने से मिलेगी सफलता, जानिए आज का पंचांग - हिंदू मास एवं वर्ष

हिंदू धर्म में पंचांग की बहुत अहमियत है. माना जाता है कि लोगों के रोजमर्रा के कामों में पंचांग काफी मददगार साबित होता है. पंचांग से लोगों को अपने जीवन के शुभ और अशुभ समय के बारे में पता चलता है. आइये जानते हैं आज यानि 3 अप्रैल का पंचांग क्या कहता है.

3 april ka panchang
3 अप्रैल का पंचांग

By

Published : Apr 3, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 10:54 AM IST

करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन सोमवार, 3 अप्रैल, चैत्र माह, शुक्ल पक्ष है. पंचांग के अनुसार आज मघा नक्षत्र तिथि त्रयोदशी है. नक्षत्र मघा पूर्ण रात्रि तक, करण तैतिल- 07:18 बजे तक, पक्ष शुक्ल, योग गण्ड है.

सूर्य एवं चंद्र गणना- हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय 6:21 बजे होगा जबकि आज का सूर्यास्त 18:39 बजे होगा. आज चन्द्र राशि सिंह है. आज का चंद्रोदय 16:22 बजे होगा जबकि आज का चंद्रास्त 4 अप्रैल को सुबह 05: 16 बजे होगा. आज हिंदू ऋतु वसंत है.

हिंदू मास एवं वर्ष- पंचांग के हिसाब से आज शक संवत 1945 शुभकृत, विक्रम संवत 2080, काली संवत 5124, प्रविष्ट/द्वार 19, मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत चैत्र है. आज दिन की अवधि 12:29:25 घंटे की है.

आज का अशुभ मुहूर्त-आज की तिथि और काल के हिसाब से हिंदू पंचांग की गणना कहती है कि आज का अशुभ दुष्ट मुहूर्त 12 :54 बजे से 13: 43 तक, कुलिक 14:02 से 15:34 तक, राहु काल 7:53 से 09:26 तक, कालवेला/अर्द्धयाम 12:00:08 से 12:50:02 तक, यमघण्ट 10:58 से 12:30 तक, यमगंड 17:12:05 से 18:24:19 तक और गुलिक काल 15:23:11 से 16:34:00 बजे तक है.

आज का शुभ मुहूर्त- हिंदू पंचांग के अनुसार आज का शुभ अभिजीत मुहूर्त 12:05 से 12:54 तक है. आज का दिशा शूला पश्चिम है. आज के चन्द्रबल और ताराबल की बात करें तो पंचांग के अनुसार आज का ताराबल भरणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती है. जबकि आज का चन्द्रबल सिंह, वृश्चिक, कुम्भ, मीन है.

आज का राशिफल: जल्दबाजी में निवेश करने से बचें, इन राशि के लोगों को मिल सकता है सच्चा प्यार

Last Updated : Apr 3, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details