करनाल: हिंदू कैलेंडर के आधार पर पंचांग की गणना की जाती है. पंचांग मुख्य रूप से 5 अवयवों का गठन होता है. जिनमें तिथि, वार, नक्षत्र, योग एवं करण शामिल होते हैं. पंचांग मुख्य रूप से सूर्य और चंद्रमा की गति को दर्शाता है. हिन्दू धर्म में हिंदू पंचांग के परामर्श के बिना शादी, महत्वपूर्ण कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, नया व्यवसाय या अन्य किसी तरह के शुभ काम नहीं किए जाते. जानें आज का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचांग: हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन मंगलवार, 14 फरवरी, माघ महीना, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज अनुराधा नक्षत्र और अष्टमी तिथि है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज तिथि: अष्टमी-09:07:21 तक. करण: कौलव- 09:07:21 तक, तैतिल- 20:30:18 तक. पक्ष: कृष्ण, योग: घ्रुव- 12:24:19 तक, दिन मंगलवार है.
सूर्य और चंद्रमा की गणना: आज का सूर्योदय 06:39:50 बजे हुआ, जबकि सूर्यास्त 17:58:35 बजे होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आज चंद्र राशि वृश्चिक है. आज का चंद्रोदय 01:51:00 बजे होगा, जबकि चंद्रास्त 11:43:59 बजे होगा. आज हिंदू पंचांग के अनुसार ऋतु शिशिर है. हिंदू महीना और सालहिंदू पंचांग के अनुसार आज का साल व महीनाशक संवत- 1944 शुभकृत, विक्रम संवत 2079, काली संवत: 5123, प्रविष्ट/द्वार 2, मास पूर्णिमांत फाल्गुन, मास अमांत माघ है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन की अवधि 11:18:45 घंटे की है.