करनाल: हिंदू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिंदू इकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइये जानते हैं आज 30 जनवरी 2023, दिन सोमवार का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचांग: सोमवार, 30 जनवरी 2023, आज माघ महीना , शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज कृत्तिका नक्षत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज नवमी तिथि है. पंचांग के अनुसार तिथि नवमी 10:14:38 तक है. आज का नक्षत्र कृत्तिका 22:15:52 तक है. आज का करण कौलव - सुबह 10:14:38 बजे तक है और तैतिल रात 23:01:47 बजे तक है. आज शुक्ल पक्ष है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज योग शुक्ल सुबह 10:47:17 बजे तक है.
सूर्य और चंद्रमा की गणना: हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 06:47:52 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 17:48:36 बजे पर होगा. आज चन्द्र की राशि वृषभ है. आज का चंद्रोदय दोपहर 12:33:00 बजे होगा और चंद्रास्त 31जनवरी को रात में 02:26:59 बजे होगा.
ऋतु: शिशिर हिंदू महीना और साल शक संवत- 1944 शुभकृत, विक्रम संवत 2079, काली संवत 5123, प्रविष्ट/द्वार 17, मास पूर्णिमांत माघ है. मास अमांत माघ है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन की अवधि 11:00:44 (11 घंटे 44 सेकेंड) है.