करनाल: क्या कोई पिता इतना क्रूर हो सकता है कि अपने ही बच्चों का हत्यारा बन जाए, वो भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन बच्चों का. करनाल के कुंजपुरा गांव में एक पिता का ऐसा ही चेहरा सामने आया है. इस कलयुगी पिता ने आवर्धन नहर में एक-एक कर अपने तीनों बच्चे को फेंक दिया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
कलह से परेशान था शख्स!
आरोपी शख्स का नाम सुशील बताया जा रहा है. सुशील नली पार गांव का रहना वाला है, सुशील ने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है. स्थानीय लोगों की मानें तो सुशील के परिवार में हमेशा कलह होता रहता था, जिससे वो परेशान रहता था. बताया जा रहा है कि सुशील के घर में रात 9 बजे के करीब भी झगड़ा हुआ था. इसी से परेशान होकर सुशील अपने तीन बच्चों को लेकर गांव से 7 किलोमीटर दूर आवर्धन नहर पहुंचा और तीनों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया.