करनाल: देश के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक बाढ़ से हाहाकार है. नदियां उफान पर हैं. वहीं नदियों के किनारे वाले हरियाणा के शहर भी बाढ़ से प्रभावित हैं.
लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन नदियों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है. यमुना में अचानक पानी बढ़ने की वजह से करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार जो नदी के बीच छान बनाकर रह रहे थे, बाढ़ में फंस गया.
यमुना में छोड़ा जा रहा है लगातार पानी
भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे 204.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. खतरे का स्तर 205.33 मीटर है. पिछले 12 घंटों के अंदर हथनीकुंड बैराज से करीब 21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. रविवार शाम 6 बजे करीब 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके बाद रात 9 बजे करीब 7 लाख क्यूसेक और तड़के 1 बजे 4.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. सोमवार सुबह 2.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया.