करनाल:हरियणा कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अब कोरोना वायरस का संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक पहुंच रहा है. हरियाणा में करनाल जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने उनके इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट में करनाल प्रशासन की मदद के लिए क्रिकेटर सुमित नरवाल आए आगे, दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जेल में 96 कैदी कोरोना संक्रमित
हरियाणा की करनाल जेल में बंद बुधवार को 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं कुछ दिन पहले एक साथ 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव थे. सिविल सर्जन का कहना है कि 'कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हमने जेल में आइसोलेशन जोन बनाया है. जैसा कि यह चिंता का विषय है, स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.
करनाल में एक साथ 96 कैदी हुए कोरोना संक्रमित जेल प्रशासन के लिए एक साथ 96 मामले सामने आना एक चिंता का विषय बन गया है, वहीं कुछ और रिपोर्टस आना अभी बाकी है. वहीं बहुत से हवालातियों के अभी सैंपल भी लेने हैं, ऐसे में देखना होगा कि जेल में बढ़ रहे इन मामलों पर कब तक ब्रेक लग पाती है.
ये भी पढ़ें:राहत: करनाल में दिखने लगा लॉकडाउन का असर, कम हुए नए कोरोना केस