करनाल:जिले में बुधवार को 82 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं करनाल के रहने वाली महिला की इलाज के दौरान कोरोना की वजह से मौत भी हुई है. संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ जिले में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है.
फिलहाल पॉजिटिव मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है. 82 नए कोरोना पॉजिटिव केसों में 8 केस बलड़ी गांव से सामने आए हैं. सेक्टर-7 से 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 2 पॉजिटिव केस नरसी विलिज, मोती नगर, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 6, अशोका नर्सरी, दयानन्द कॉलोनी, रणधीर लाइन से सामने आए हैं.
बुधवार को मिले 82 नए कोरोना पॉजिटिव केस इसके अलावा रामदेव कॉलोनी, सेक्टर 32, कर्ण विहार, RK पुरम, KCGMC कॉम्पलेक्स, विकास कॉलोनी, सराफा बाजार, घरौंडा हल्का, जाटो गेट, हांसी रोड, सैनी कॉलोनी, राम कॉलोनी, शक्ति पुरम में कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, योगेंद्र राणा को करनाल की कमान
82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1821 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या की बात करें तो जिले में 503 एक्टिव केस हैं, 1299 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 19 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.