करनाल:गुरुवार को सीएम सिटी करनाल से 750 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 661 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. गुरुवार को कोरोना से 9 मरीजों की जान भी गई है.
जानकारी देते हुए करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में गुरुवार को 750 नए कोरोना के मामले मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 20917 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.