हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने 78 मुकदमों में जब्त करीब 700 किलो मादक पदार्थ किए नष्ट

karnal news: करनाल पुलिस द्वारा अदालत से फैसलाशुदा NDPS के मामलों में भारी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को मंगलवार को नष्ट (drugs destroyed by karnal police) कर दिया गया.

drugs destroyed by karnal police
drugs destroyed by karnal police

By

Published : Dec 14, 2021, 8:09 PM IST

करनाल: मंगलवार को करनाल रेंज की पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह ने जिला करनाल, कैथल व पानीपत के अदालत से फैसलाशुदा NDPS एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट (drugs destroyed by karnal police) करवा दिया. ममता सिंह ने करनाल में मादक पदार्थों नष्ट करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई. इस कमेटी में पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन व पुलिस अधीक्षक कैथल लोकेन्द्र सिंह शामिल रहे.

इस कमेटी की देखरेख में अदालत से फैसलाशुदा NDPS एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को नष्ट करवाया गया. बता दें कि जिला करनाल के 78 मुकदमों में कुल 706 किलो 492 ग्राम 200 मिलीग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट (700 kg drugs destroyed) किया गया है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में हेरोइन, गांजा समेत करीब 800 किलो ड्रग्स का किया गया खात्मा

इसमें चुरापोस्त के 18 मामलों में 547 किलो 436 ग्राम चूरापोस्त, गांजे के 30 केसों में 70 किलो 197 ग्राम गांजा, चरस के 3 केसों में 817 ग्राम 800 मिलीग्राम चरस, स्मैक के 19 केसों में 331 ग्राम 240 मिलीग्राम स्मैक, सुल्फा के 3 केसों में 01 किलो 863 ग्राम सुल्फा, कैम्फर के 1 केस में 56 लीटर 700 मिलीग्राम कैम्फर, नशीली दवाईयों के 03 मामलों में 30 किलो 148 ग्राम 160 मिलीग्राम नशीली दवाईयां व प्रतिबंधित नशीले कैम्सूल के 1 केस में कुल 11 हजार 904 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल नष्ट किये गये.

इसके अलावा जिला कैथल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 38 मुकदमों में 4.865 किलोग्राम गांजा पत्ती, 36.996 ग्राम स्मैक, 15.067 ग्राम चरस, 59.625 किलोग्राम चूरापोस्त, 3.055 ग्राम हेरोइन व 12 हजार 510 नशीली दवाइयां और जिला पानीपत के एनडीपीएस एक्ट के कुल 97 मामलों में 556.671 किलोग्राम गांजा पत्ती, 98 ग्राम स्मैक, 12.243 किलोग्राम चरस, 158.100 किलोग्राम चूरापोस्त, 140 नशीले इंजेक्शन व 35.967 ग्राम हेरोइन भी नष्ट की गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details