करनाल: निगदू थाने में थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं CIA पुलिस के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर नीलोखेड़ी गुरुकुल भेजा गया है.
गौरतलब है निगदू में चार युवकों को हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जब पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें 17 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद इन सभी को मधुबन बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. यहां पर एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया था.