करनालः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के मद्देनजर करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिसके चलते वोटिंग के दौरान जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी हल्कों में मतदान प्रात: ठीक 7 बजे शुरू हो गया था. इसके बाद करीब 11 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईने लग गई थीं और ये क्रम अगले कई घंटों तक बना रहा. इसके बाद दोपहर में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अच्छा-खासा उत्साह देखा गया, महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन इसके बावजूद जो लोग मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे हुए थे. उन सभी का मतदान करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा विधानसभा चुनाव: नतीजों से पहले दिग्गजों ने ठोका जीत का दावा