हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64 फीसदी मतदान - 2019 विधानसभा चुनाव में हरियाणा में वोटिंग

जिले में सबसे ज्यादा मतदान इंद्री विधानसभा क्षेत्र में हुआ तो सबसे कम वोटिंग करनाल विधानसभा सीट पर हुई.

करनाल जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64 फीसदी मतदान

By

Published : Oct 21, 2019, 9:49 PM IST

करनालः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के मद्देनजर करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिसके चलते वोटिंग के दौरान जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई.

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी हल्कों में मतदान प्रात: ठीक 7 बजे शुरू हो गया था. इसके बाद करीब 11 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईने लग गई थीं और ये क्रम अगले कई घंटों तक बना रहा. इसके बाद दोपहर में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अच्छा-खासा उत्साह देखा गया, महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन इसके बावजूद जो लोग मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे हुए थे. उन सभी का मतदान करवाया गया.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा विधानसभा चुनाव: नतीजों से पहले दिग्गजों ने ठोका जीत का दावा

जिले में सबसे ज्यादा मतदान इंद्री विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां वोटिंग प्रसेंटेज 71.90 फीसदी रहा.

करनाल जिले के विधानसभा सीटों पर मतदान
विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
इंद्री 71.90
असंध 67.30
घरौंडा 66.50
नीलोखेड़ी 62.80
करनाल 52.30

जिले में करनाल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया, आपको बता दें कि प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा क्षेत्र से ही मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंः- छिटपुट हिंसा के बीच हरियाणा में समाप्त हुआ मतदान, करीब 65 फीसदी हुई वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details