हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटे 60 हजार रुपये - सेल्समैन

करनाल में बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाश एक सेल्समैन से 60 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब वो उपभोक्ताओं से कंपनी के पेमेंट लेने पहुंचा था.

दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने व्यक्ति से की लूट

By

Published : Aug 8, 2019, 5:06 PM IST

करनाल: जिले के गांव डूंगरा के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक कंपनी के सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल कर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने उससे करीब 60 हजार रुपये की नकदी भरा बैग छीनकर हो गए.

करनाल में लूट की वारदात

इस घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सबसे पहले पीड़ित सेल्समैन से सभी पहलुओं पर जानकारी ली.

बता दें कि रणधीर सिंह नाम का एक व्यक्ति एक कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा है. वह बाइक पर सवार होकर उपभोक्ताओं से राशि इकट्ठा करने के लिए घर से निकला था. जैसे ही वो बाइक पर सवार होकर गांव डूंगरा के पास पहुंचा, वैसे ही रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उससे लूटमार की. रणधीर सिंह के विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

उसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने रणधीर को अगवा करने की कोशिश की. लेकिन तभी अचानक उन्हें वाहन पर आते हुए कुछ लोग दिखाई दिए जिसके चलते वो रणधीर को छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details