हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

6 मार्च का पंचांग: होली से पहले जानिए कब है सबसे अच्छा मुहूर्त, कब ना करें शुभ कार्य

पंचांग हिंदू धर्म का अभिन्न अंग है. पंचांग के मुताबिक तिथि और नक्षत्रों की गणना की जाती है और शुभ तथा अशुभ काल की पहचान की जाती है. आइये जानते हैं आज का पंचांग क्या कहता है.

6 March Panchang
6 मार्च का पंचांग

By

Published : Mar 6, 2023, 6:59 AM IST

करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन सोमवार, 6 मार्च, फाल्गुन माह, शुक्ल पक्ष है. आज मघा नक्षत्र है. पंचांग के के मुताबिक आज की तिथि चतुर्दशी है. समय की बात करें तो चतुर्दशी- 16:20:49 तक, नक्षत्र मघा- 24:05:58 तक, करण वणिज- 16:20:49 तक, विष्टि- 29:19:24 तक, पक्ष शुक्ल, योग सुकर्मा- 20:53:14 तक है.

सूर्य और चंद्रमा की गणना- हिंदू पंचांग के अनुसार आज का सूर्योदय 6:23:22 बजे होगा जबकि सूर्यास्त 18:09:29 बजे होगा. आज चन्द्र की राशि सिंह है. पंचांग के मुताबिक चंद्रोदय 17:12:59 बजे होगा जबकि आज का चंद्रास्त 04:22:00 बजे होगा. आज ऋतु बसंत है.

हिंदू महीना और साल- हिंदू पंचांग के अनुसार आज शक संवत 1944 शुभकृत, विक्रम संवत 2079, काली संवत 5123, प्रविष्ट/द्वार 22, मास पूर्णिमांत फाल्गुन है. आज दिन की अवधि 11:46:07 घंटे की है.

आज का अशुभ मुहूर्त दुष्ट मुहूर्त 2:39:57 से 13:27:02 तक, 15:01:11 से 15:48:15 तक, कुलिक 15:01:11 से 15:48:15 तक, कंटक 8:44:35 से 9:31:39 तक, राहु काल 7:51:37 से 9:19:53 तक, कालवेला/अर्द्धयाम 10:18:44 से 11:05:48 तक, यमघण्ट 11:52:53 से 12:39:57 तक, यमगंड 10:48:09 से 12:16:25 तक, गुलिक काल 13:44:41 से 15:12:57 तक है. इस दौरान शुभ और नये की शुरुआत से परहेज करें.

आज का शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:52:53 से 12:39:57 तक है. इस दौरान आप किसी भी नए और शुभ काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज का दिशा शूला पूर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का ताराबल भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, मघा, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, चित्ता, उत्तरा फाल्गुनी, विशाखा, मूल, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, धनिष्ठा, और रेवती है. आज का चन्द्रबल मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details