करनाल: शहर की बीरु कॉलोनी से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय विर्जु चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. जानकारी के अनुसार मृतक को पिछले काफी समय से कोई रोजगार नहीं मिल रहा था जिसके चलते वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका था. मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और काम काज के लिए करनाल में रह रहा था.
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब बेरोजगारी की वजह से किसी ने आत्महत्या की हो. कोरोना काल के दौरान लगभग सभी वर्गों पर आर्थिक संकट मंडराया है जिसकी वजह से हर दूसरे दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है.