नंदीशाला में 45 गोवंश की मौत मामले में जांच के लिए करनाल पहुंची टीम करनाल: हरियाणा के करनाल पिछले दिनों में गांव फूसगढ़ रोड स्थित नंदीशाला में 45 गोवंशों की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत होने से हड़कंप मच गया था. सरकार ने इस मामले की जांच के लिए गुरुवार को कमेटी का गठन किया था. वहीं, शुक्रवार को कमेटी हाई लेवल जांच के लिए करनाल पहुंची. गौशाला के संचालक और यहां काम करने वाले लोगों से पूछाताछ की गई.
बता दें कि करनाल में गौशाला में 45 से ज्यादा गायों की मौत हो जाने के बाद मामला काफी गरमा गया है, वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से भी एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसमें करनाल डिवीजन के कमिश्नर कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं, गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरणमल यादव, एनिमल हसबेंडरी और डेयरी डिपार्टमेंट के उपनिदेशक सुखदेव राठी और एसपी करनाल के प्रतिनिधि भी कमेटी के सदस्य शामिल हैं. 4 दिन में ये कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
गोवंश मौत मामले में करनाल पहुंची जांच कमेटी. कमेटी जांच करने के लिए आज गौशाला में पहुंची, जहां पर जायजा लिया कि यहां पर रख रखाव कैसा है. कितने बजे गायों को चारा खिलाया जाता है. एक शेड में कितनी गाय रखी जाती हैं. वहीं, संचालक और गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों से भी सख्ती से पूछताछ की गई. इस दौरान कर्मचारियों से पूछा गया कि उस दिन चारा किसने खिलाया था, कितना चारा खिलाया गया था.
करनाल की नंदीशाला में जांच कमेटी. वहीं, कमेटी के अध्यक्ष डिविजनल कमिश्नर डॉक्टर साकेत कुमार, पुरनमल यादव, हरियाणा गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन, सुखदेव राठी, एनिमल हसबेंडरी के उप निदेशक भी पहुंचे. उन्होंने भी बताया कि गौशाला में रख रखाव में कमी है और अभी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि खामियों को देखा जाएगा. अभी विसरा रिपोर्ट नहीं आई है. चारे की सैंपल रिपोर्ट आना भी बाकी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों की उड़ी नींद