करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना बम फूटा है. गुरुवार को करनाल में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 41 नए मामले भी सामने आए हैं. इससे पहले ना तो 1 दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आए थे और ना ही एक दिन में 2 मौतें हुई थी. वहीं एक निजी अस्पताल के कई कर्मचारी और डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
करनाल के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारी लगातार तीसरे दिन भी पॉजिटिव मिले हैं. दरअसल, निजी अस्पताल के पहले दिन 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद अस्पताल के बाकी कर्मचारी, डॉक्टर और स्टाफ नर्स का टेस्ट कराया गया था.
करनाल से सामने आए रिकॉर्ड 41 कोरोना मरीज, 2 की मौत आज जो दो मौतें हुई हैं, उनमें 66 साल का बुजुर्ग और 65 साल की बुजुर्ग महिला शामिल है. इसी के साथ ही करनाल में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 8 हो गया है. वहीं आज आए 41 नए कोरोना मरीजों के बाद करनाल में कुल कोरोना केसों की संख्या 366 हो गई है. जिसमें से 145 एक्टिव हैं.
ये भी पढ़िए:कोरोना संक्रमण से पंचकूला में पहली मौत, 74 साल की बुजुर्ग थी मृतका
अगर बात ठीक हुए कोरोना मरीजों की करें तो अबतक करनाल में 213 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं एक साथ सामने आए 41 कोरोना मरीजों के बाद करनाल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही हैं. जिनका बाद में टेस्ट कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें होम क्वारंटीन भी किया जाएगा.