करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज दिन मांगवार, 4 अप्रैल, चैत्र माह, शुक्ल पक्ष है. पंचांग के अनुसार आज मघा नक्षत्र तिथि चतुर्थी है. नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी, करण गर- 20:05 बजे तक है. पक्ष शुक्ल, योग ध्रुव है.
सूर्य एवं चंद्र गणना- हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय 6:20 बजे होगा जबकि आज का सूर्यास्त 18:39 बजे होगा. आज चन्द्र राशि सिंह उपरांत कन्या पर संचार करेगा. आज का चंद्रोदय 17:14 बजे होगा जबकि आज का चंद्रास्त 5 अप्रैल को सुबह 5: 47 बजे होगा. आज हिंदू ऋतु बसंत है.
हिंदू महीना और साल- हिंदू पंचांग के अनुसार आज शक संवत 1945 शुभकृत, विक्रम संवत 2080, काली संवत 5124, प्रविष्ट/द्वार 19, मास पूर्णिमांत चैत्र , मास अमांत चैत्र है. आज दिन की अवधि 12:29:47 घंटे की है.
आज का अशुभ मुहूर्त- हिंदू पंचांग के अनुसार आज का अशुभ दुष्ट मुहूर्त 8:48 बजे से 9: 37 बजे तक, कुलिक 12:30 बजे से 14:02 बजे तक, राहु काल 15:34 से 17:07 बजे तक, कालवेला/अर्द्धयाम 11:08 से 12:10 बजे तक, यमघण्ट 10:58 से 12:30 बजे तक, यमगंड 9:25 से 10:57 बजे तक, गुलिक काल 14:45:02 से 15:17:38 तक है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. आज के दिन नियम और निष्ठा से पूजा करने पर हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
आज का शुभ मुहूर्त- पंचांग के अनुसार आज का शुभ अभिजीत मुहूर्त 12:05 से 12:54 तक है. आज का शुभ अमृत काल मुहूर्त सुबह 3:39 से 5:22 बजे तक जबकि आज का शुभ ब्रह्मा मुहूर्त सुबह 4:44 से 5:32 बजे तक है. आज का दिशा शूला पूर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का ताराबल मृगशिरा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती है जबकि आज का चन्द्रबल सिंह, कन्या, कुम्भ, मीन है.
ये भी पढ़ें-4 April Horoscope: मंगलवार का दिन मेष, वृषभ समेत इन राशि वालों के लिए रहेगा मंगलमय, इस राशि के जातक बरतें सावधानी