करनाल:हरियाणा में बरसात और बाढ़ के बाद अब बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. सीएम सिटी करनाल में अब तक डेंगू के 38 मरीज मिले चुके हैं. ये वो आंकड़ा है जिसका रिकॉर्ड करनाल स्वास्थ्य विभाग के पास है. लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे भी बहुत से मरीज हैं जो सरकारी अस्पताल में अपना इलाज ना करके प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
करनाल में डेंगू के 38 मामले- करनाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से निपटने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए 140 टीमें काम कर रही हैं. ये टीमें लोगों का टेस्ट भी कर रही हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर विनोद कंवल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में डेंगू के 38 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-बरसात के बाद करनाल में बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, 3 दिन में सामने आए 5 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सफाई ना रखने वालों को नोटिस- डॉक्टर विनोद कंवल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू से निपटने के लिए जगह-जगह और घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही हैं. साथ ही डेंगू निरोधक दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. अब तक करनाल में 2937 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं, जिसके चलते करनाल के 1734 लोगों को नोटिस दिए गए हैं.