हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में खिड़की तोड़कर ब्रेड गोदाम में घुसे चोर, 3 लाख की नकदी पर किया हाथ साफ - ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी करनाल

चोरों ने बीती रात एक ब्रेड के गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर ऑफिस से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप और एलसीडी स्क्रीन ले गए.

3 lakh robbery from bread godaown in karnal
करनाल में तीन लाख की चोरी

By

Published : Jan 3, 2020, 10:43 AM IST

करनाल: शहर के वार्ड नंबर नौ में चोरों ने देर रात ब्रेड गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर खिड़की से गोदाम में घुसे और गोदाम में रखे तीन लाख कैश सहित कई कीमती चीजों को लेकर फरार हो गए.

ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी
चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो चोर खिड़की के जरिए गोदाम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने लॉकर में रखी तीन लाख की नकदी, लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन पर हाथ साफ किया है.

वीडियो पर क्लिक कर देखें सीसीटीवी में चोरी करते चोर.

खिड़की से अंदर घुसे चोर
बता दें कि घरौंडा निवासी पारस अरोड़ा की ब्रेड-नमकीन का गोदाम है. रात को पारस ऑफिस का काम निपटाकर घर चला गया. सुबह करीब चार बजे उसके पास फोन आया है कि उसके गोदाम का गेट खुला है. जब पारस गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि ऑफिस की खिड़की खुली है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जब पारस ने लॉकर चैक किया तो पाया कि लॉकर में रखे तीन लाख गायब है, साथ ही लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन भी नहीं है.

ये भी पढ़िए: गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

चोरों ने ऑफिस में लगे डीवीआर को भी चोरी करने की कोशिश कीस लेकिन नाकामयाब रहे. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक के बयान पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details