करनाल:नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पंजाब के नवांशहर के रहने वाले 3 किसान घायल हो गए. गुस्साए किसानों ने ट्रैक्टर के हुए नुकसान की भरपाई के लिए हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया. जिसके बाद किसानों ने जाम को खोल दिया.
दिल्ली किसान आंदोलन से लौट रहे किसान रणदीप सिंह ने बताया कि हम दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. पीछे से बस ने हमारे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्राली दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई और ड्राइवर सहित तीन लोगों को चोट आई.