करनाल:जिला नारकोटिक्स सेल ने तीन नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है. नशा तस्करों के कब्जे से 54 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है. इस संबंध में करनाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच बड़ा फैसला: हरियाणा में इन कैदियों को मिलेगी 31 अगस्त तक पेरोल
नारकोटिक्स सेल के प्रभारी प्रदीप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि असंध क्षेत्र के अलावा गांव में कुछ लोग डोडा पोस्त का कारोबार कर रहे हैं. उसी आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस की टीम द्वारा गांव से 3 व्यक्तियों को काबू किया गया.
54 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-करनाल के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग ने समय रहते आग पर पाया काबू
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 54 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस का अनुमान है कि 54 किलो डोडा पोस्त करीबन 5 लाख रुपये का है. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से दो उत्तरप्रदेश और एक करनाल का रहने वाला है.