हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, लूट के बाद फरार - व्यापारी

करनाल में तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हजारों रुपये की नगदी लूट ली.

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली,

By

Published : Jun 30, 2019, 2:19 AM IST

करनालः असंध के सालवन रोड पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हजारों रुपये की नगदी लूट ली. घायल व्यापारी को नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां से उसे करनाल रैफर किया गया.

बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

पीड़ित के भाई मधुसूधन ने बताया कि उनकी सालवन रोड पर पशु खल की फैक्ट्री है. बीती देर शाम जब वो अपने भाई लव गोयल के साथ फैक्ट्री से घर के लिए बाइक से निकले तो उनके पीछे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे. तीनों बदमाशों ने उनसे बैग छिनने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लव गोयल के पेट को छूकर निकल गई.

इस दौरान जैसे ही बदमाशों ने दूसरी बार फायरिंग करने की कोशिश की तो व्यापारियों ने बैग नीचे गिरा दिया. बैग को देखकर बदमाश रुक गए और बैग उठाकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details