हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी करनाल में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - सीएम सिटी व्यापारी अपहरण

सीएम सिटी (karnal) में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने और फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

3 accused of kidnapping sent to jail in Karnal
करनाल:अपहरण कर फिरौती मांगने के 3 आरोपी भेजे गए जेल

By

Published : Jun 1, 2021, 7:18 AM IST

करनाल:जिले में व्यापारी का अपहरण (kidnap) के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने सीएम सिटी (CM City) में व्यापारी का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई आई-20 कार भी बरामद कर ली है.

बता दें कि पीड़ित प्रवीण गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मनोज नाम का आरोपी अपने 8-10 साथियों के साथ हमारे घर आया. प्रवीण गर्ग का कहना है कि मनोज मेरी पत्नी को धमकी देकर गया था कि मनोज को हमारे पास भेज देना. प्रवीण गर्ग का कहना है कि जब मैं मनोज के पास गया तो मनोज और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की.

प्रवीन गर्ग ने बताया कि मनोज ने मुझसे फिरौती (Ransom) के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की. प्रवीण गर्ग का कहना है कि मैंने डर के कारण 10 लाख का इंतजाम कर मनोज को देने का आश्वासन दिया. प्रवीण गर्ग का कहना है कि मैंने 15 लाख रुपये भी एक सप्ताह के भीतर देने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:अंबाला: मार-पीटकर युवक को अगवा करने के आरोपी गिरफ्तार

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हमने प्रवीण गर्ग की शिकायत पर आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया गया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बवानीखेड़ा बस स्टैंड से किडनैप 5 साल का बच्चा हांसी में मिला, पुलिस की 8 टीमों ने ऐसे किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details