हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल की 288 और पंचायत WiFi से जुड़ी, सीएम मनोहर लाल ने दी सौगात - Karnal 288 Village WiFi Facility

हरियाणा दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने करनाल की 288 पंचायतों को वाई-फाई से जोड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे गांवों में संचार क्रांति आएगी.

288 panchayats of Karnal connected by WiFi
288 panchayats of Karnal connected by WiFi

By

Published : Nov 1, 2020, 6:46 PM IST

करनाल: करनाल की 288 पंचायतों को वाईफाई की सुविधा मिल गई है. इसकी घोषणा सूबे के सीएम मनोहर लाल ने की है. हरियाणा दिवस के मौके पर सीएम कहा कि अब घर बैठे ही सरकार की 550 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

करनाल के 288 गांव जुडे़ वाई-फाई से

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के मौके पर भारत नेट के तहत जिले की करीब 288 चौपालों को वाईफाई की सौगात दी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय के सभागार से किया. इस योजना का लाभ ले रहे विभिन्न गांवों के सरपंचों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि वाई-फाई की सुविधा से लोगों को अब घर बैठे ही कम कीमत पर सरकार की 550 से अधिक योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

करनाल के 288 और पंचायत WiFi से जुड़े, देखें वीडियो

हरियाणा दिवस पर सीएम ने दी सौगात

सीएम ने कहा कि इस सुविधा के बाद उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगा. मुख्यमंत्री ने इस चौपाल का उद्घाटन अवसर पर बताया कि अब करनाल की 382 ग्राम पंचायतों में से 288 पंचायतों में फाइबर अप्टिसक केवल बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 225 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा सुचारू रूप से चल रही है.

इसके लिए उन्होंने जिला की पंचायतों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये आईटी, भारत नेट और कॉमन सर्विस सेंटर की मेहनत का प्रतिफल है और ये आज समय की मांग है. सीएम ने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह मोबाइल व कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के सरपंचों के माध्यम से अपील कर कहा कि सरकार किसी भी वर्ग के लिए जो निर्णय लेती है उसका लाभ उठा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'

उन्होंने कहा कि पहले छोटे-छोटे कामों के लिए व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे अब इंटरनेट के माध्यम से ऐसे कार्यों को घर बैठे ही किया जा सकता है और उसका लाभ लिया जा सकता है. इसका खर्च भी बहुत कम है. सिर्फ 10 रुपये में खर्च कर के इंटरनेट का प्रयोग कर सकता है जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details