हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को करनाल में मिले 26 नए कोरोना मरीज, 8 की हो चुकी है मौत - करनाल कोरोना अपडेट

पिछले कुछ दिनों में करनाल में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक करनाल में कुल 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

26 new corona positive case found in karnal
शनिवार को करनाल में मिले 26 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 4, 2020, 11:09 PM IST

करनाल:अनलॉक-2 में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को करनाल जिले से 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि जिले का रिकवरी रेट काफी अच्छा चल रहा है. अब तक जिले में 246 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस 136 है. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इन मरीजों में नीलोखेड़ी से 5 कोरोना पॉजिटिव केस है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव केस सेक्टर-6, एक पॉजिटिव केस तरावड़ी से है, एक पॉजिटिव केस मधुबन से, एक पॉजिटिव केस फुसगड से, 1 पॉजिटिव केस शेखूपूरा गांव से, एक ओगद से, 13 अन्य कोरोना पॉजिटव केस जिले के अलग-अलग गांवों से हैं.

करनाल में मिले मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन अश्वनी आहूजा, देखिए वीडियो

ये है प्रदेश में कोरोना के हालात

शनिवार को प्रदेश में 545 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4031 हो गया है. प्रदेश में शनिवार को फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, रोहतक और झज्जर में 15-15 और नूंह में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 98 हजार 94 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 75 हजार 869 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 677 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.07 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 17 दिन हो गया है.

शनिवार को रिकवर हुए 566 मरीज

शनिवार को प्रदेश में 566 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 12257 हजार हो गया है. शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों में 345 फरीदाबाद, 111 सोनीपत, 71 गुरुग्राम, 9 महेंद्रगढ़ और 5 करनाल में ठीक हुए हैं.

अब तक 260 मरीजों की मौत

प्रदेश में शनिवार तक 260 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 5 लोगों की मौत शनिवार को हुई है. मरने वालों में तीन गुरुग्राम और 2 फरीदाबाद के रहने वाले थे. गुरुग्राम में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 42 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details