करनाल:अनलॉक-2 में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को करनाल जिले से 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि जिले का रिकवरी रेट काफी अच्छा चल रहा है. अब तक जिले में 246 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस 136 है. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इन मरीजों में नीलोखेड़ी से 5 कोरोना पॉजिटिव केस है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव केस सेक्टर-6, एक पॉजिटिव केस तरावड़ी से है, एक पॉजिटिव केस मधुबन से, एक पॉजिटिव केस फुसगड से, 1 पॉजिटिव केस शेखूपूरा गांव से, एक ओगद से, 13 अन्य कोरोना पॉजिटव केस जिले के अलग-अलग गांवों से हैं.
ये है प्रदेश में कोरोना के हालात
शनिवार को प्रदेश में 545 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4031 हो गया है. प्रदेश में शनिवार को फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, रोहतक और झज्जर में 15-15 और नूंह में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 98 हजार 94 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 75 हजार 869 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 677 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.07 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 17 दिन हो गया है.