हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस बाल सुधार गृह में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 25 केस - करनाल जुवेनाइल जेल कोरोना

लॉकडाउन लगने के बाद भले ही कोरोना के मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन करनाल जेल इस समय कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

karnal jubiline jail
हरियाणा के इस बाल सुधार गृह में फूटा कोरोना बम

By

Published : May 15, 2021, 3:02 PM IST

करनाल:करनाल हाईवे पर स्तिथ बाल सुधार गृह से 25 कोरोना केस सामने आए हैं. एक साथ 25 कोरोना केसों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जेल में पहुंचकर सैनिटाइजेशन और टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि इससे पहले करनाल कारागार से भी कोरोना के मामले सामने आए थे. इसके बाद महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले करनाल जुवेनाइल जेल (बाल सुधार गृह) में भी 25 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं. इसके अलावा नगर निगम और दमकल विभाग की मिनी सैनिटाइजेशन गाड़ी से सैनिटाइजेशन भी किया गया.

बाल सुधार गृह को किया सैनिटाइज

ये भी पढ़िए:कोरोना किसान आंदोलन से नहीं फैला, गांवों में संक्रमण बढ़ने में आंदोलन की रही भूमिका- कंवरपाल गुर्जर

गौरतलब है कि शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा अब हरियाणा की कई जेलों में भी लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details