करनाल: कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार की दखल के बाद तमिलनाडु से दो हरियाणा के छात्रों की घर वापसी हुई थी. एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने दक्षिण भारत से 23 छात्रों की घर वापसी करवाई है. एक्सचेंड प्रोगाम के तहत ये छात्र केरल के जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ते रहे थे और लॉकडाउन के दौरान घर नहीं लौट पा रहे थे. हरियाणा सरकार की मदद से इन सबकी प्रदेश वापसी हो गई है.
दरसअल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय करनाल के 23 बच्चे केरल में पढ़ने गए हुए थे, वहीं केरल के भी बच्चे करनाल में पढ़ने आए हुए थे, जिसके चलते दोनों राज्यों की सरकार और प्रशासन के सहयोग से फैसला लिया गया कि आधा रास्ता वो आएंगे और आधा रास्ता यहां से तय किया जाएगा और फिर सेन्टर प्वाइंट पर बच्चों का एक्सचेंज होगा.