हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में गुरुवार को मिले 214 नए कोरोना केस - करनाल कोरोना एक्टिव केस संख्या

गुरुवार को करनाल से 214 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद सीएम सिटी में कोरोना के एक्टिव केस 1,453 हो गए हैं.

214 corona case found karnal
करनाल में गुरुवार को मिले 214 नए कोरोना केस

By

Published : Apr 1, 2021, 6:44 PM IST

करनाल: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है. अगर बात सीएम सिटी करनाल की करें तो यहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. करनाल में गुरुवार को 214 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि जिले में अब तक2,68,870 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि इनमें से 2,51,272 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जबकि अबतक 14,671 मामले पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि करनाल में अबतक कोरोना से 172 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

उयापुक्त निशांत कुमार ने कहा कि जिले में अभी कोरोना के 1,453 एक्टिव हैं, जबकि 13,046 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आज 214 नए कोरोना मरीजों के मिलने के अलावा 182 मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

ये भी पढ़िए:1अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू

उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वो जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें. मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए करनाल प्रशासन सख्त है. जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details