हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Karnal: करनाल में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल

करनाल के इंद्री तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार से उतर रहे 6 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. इस हादसे में दोनों कार के परखच्चे उड़ गए हैं. (Road Accident in Karnal)

Road Accident in Karnal
करनाल में रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत

By

Published : Jun 26, 2023, 11:19 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल के इंद्री में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक कार चालक ने कई व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिससे की दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए इंद्री हॉस्पिटल में भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Murder in Karnal: खेत से लौट रहा था किसान, नशे में धुत व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट

इंद्री करनाल रोड पर एक्सीडेंट: इंद्री करनाल रोड पर गांव जनेसेरो के पास मुरथल से 6 व्यक्ति एक कार में सवार होकर इंद्री आ रहे थे. जैसे ही कार जनेसेरो गांव के पास पहुंची तो शौच के लिए कार से उतरे, इसी बीच पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही मनीष और साहिल की मौत हो गई. जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया है. दूसरी कार में भी सवार लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में करीब 4 लोग घायल हुए हैं. मृतक मनीष इंद्री के गांव चंदसमंद का रहने वाला था. वहीं, साहिल लाडवा के बपदा गांव का रहने वाला था.

करनाल में रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल.

मुरथल से घर वापस आने के दौरान हादसा: मृतक मनीष के काम में पार्टनर रविंद्र का कहना है कि मुरथल शहर में उनका काम चल रहा है और वह अपने काम से वापस लौट रहे थे. जनेसेरो गांव के पास जब पहुंचे तो शौच इत्यादि के लिए उतरकर वह कार के पीछे खड़े हो गए. इसी दौरान पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मनीष और साहिल की मौत हो गई.

करनाल में रोड एक्सीडेंट

ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: साइप्रस भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी, ऐसे हुआ खुुलासा

गाड़ी से नकदी और जरूरी दस्तावेज गायब: मनीष और साहिल दोनों ही आपस में रिश्तेदार थे और मटक माजरी के पास ही उनकी दुकान है. जहां पर इंटीरियर का उनका कार्य है. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी देर के बाद पुलिस पहुंची. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी में कुछ नकदी रखी थी और कागजात भी थे वह गाड़ी में नहीं मिले हैं. उन्होंने आमजन से कागजात लौटाने की अपील की है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस.

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को ही कब्जे में लेकर के जांच शुरू कर दी है. दोनों मृतकों का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details