करनाल: इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Indri Community Health Center) की बिल्डिंग के पीछे 2 से 3 महीने का भ्रूण मिला है. जैसे ही सूचना अस्पताल के कर्मचारियों को लगी तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर पूनम और संतोष ने बताया कि सुबह के समय जब वो काम करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि 2 से 3 महीने का भ्रूण अस्पताल के बाहर पड़ा है.
जैसे ही घटना कि जानकारी देने अस्पताल के कर्मचारियों के पास गए तो वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला. कुछ समय इंतजार करने के बाद उन्होंने भ्रूण को अस्पताल की बिल्डिंग के पीछे रख दिया. क्योंकि वहां पर उस भ्रूण को जानवर खाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब सुबह की शिफ्ट में काम करने वाला कर्मचारी वहां पर पहुंचा तो इस घटना के बारे में उस कर्मचारी को बताया.