करनाल: एक तरफ जहां किसान आंदोलन बड़ा होता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों की मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रोज ही करनाल में दो किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद आज बुधवार को भी 16 वर्षीय किसान पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
नमस्ते चौक पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गुरजिंदर है और वो पंजाब के नवा शहर का रहने वाला था. गुरजिंदर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और वो 17 से 18 किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठक दिल्ली जा रहा था. इस दौरान रात के करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमस्ते चौक पर वो अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली से गिर गया और पीछे से आ रहा भारी वाहन उसके ऊपर चढ़ गया. जिस वजह से गुरजिंदर की मौके पर ही मौत हो गई.