हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के जेल बने कोरोना हॉटस्पॉट, संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जा रहे ये तरीके - 159 कैदी कोरोना पॉजिटिव करनाल

करनाल जेल में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों के बाद अब जेल प्रबंधन 250 कैदियों को पैरोल देने जा रहा है. आगामी एक सप्ताह में ये कैदी घर भेज दिए जाएंगे. जेल का स्टाफ कैदियों की लिस्ट बनाने में जुटा है.

159 prisoners corona positive karnal
करनाल जेल बन रहा कोरोना हॉटस्पॉट, संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जा रहे ये तरीके

By

Published : May 15, 2021, 7:29 PM IST

Updated : May 17, 2021, 2:18 PM IST

करनाल:करनाल जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन करनाल जेल से कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. अभीतक 159 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अभी किसी कैदी को अस्पताल में भर्ती कराने की स्थिति पैदा नहीं हुई है, लेकिन फिर भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कैदियों की जांच करने में जुटी है.

इस बारे में करनाल के सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल में पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. हर कैदी की जांच की जा रही है. साथ ही कैदियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. कई कैदियों की रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन कई कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

करनाल जेल बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट

सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से भी विशेष कदम उठाते हुए कारागार ते एक बड़े कक्ष को कोविड वार्ड में बदला गया है, जिसमें तमाम संक्रमित कैदियों को रखा जा रहा है तांकि सामान्य कैदियों में कोरोना संक्रमण ना फैले.

कैदियों को मिली 31 अगस्त तक पैरोल

पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय की हाई पावर कमेटी ने कोरोना महामारी को देखते हुए अहम फैसला लिया. करनाल सीजेएम सुश्री जसबीर ने बताया कि जेलों में 7 साल या इससे अधिक वर्ष की सजा काट रहे कैदियों को पेरोल पर छोड़ा जा रहा है. ताकि जेल में कोरोना से जुड़े नियमों की पालना की जा सके. पैरोल देने के दौरान बंदी के आचरण और केस को ध्यान में रखते हुए जेल अधिकारी, पुलिस विभाग व स्थानीय न्यायिक अधिकारी निर्णय ले सकते हैं.

हरियाणा के जेल बने कोरोना हॉटस्पॉट

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस बाल सुधार गृह में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 25 केस

हरियाणा के करीब 6 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का प्रस्ताव

हरियाणा के करीब 6 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का प्रस्ताव. करनाल की बात की जाए तो हाई पावर कमेटी ने पिछले आठ चरणों में सात साल और इससे अधिक वर्ष की सजा काट रहे 2580 कैदियों को जेल से रिहा किया था. इनमें से 2170 कैदी अब तक जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं. 280 कैदियों के आत्मसमर्पण की प्रक्रिया 14 मई से शुरू हो गई है. इस बीच कमेटी ने पूर्व में रिहा किए गए सभी बंदियों को 31 अगस्त तक पेरोल देने का फैसला लिया है.

अब 250 कैदियों को पैरोल देंगे

बता दें कि करनाल जेल में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों के बाद अब जेल प्रबंधन 250 कैदियों को पैरोल देने जा रहा है. आगामी एक सप्ताह में ये कैदी घर भेज दिए जाएंगे. जेल का स्टाफ कैदियों की लिस्ट बनाने में जुटा है. घर जाने का मौका उन्हें मिलेगा जो पहले भी पैरोल पर भेजे जा चुके हैं और समय पर वापस जेल लौट आए थे.

ये भी पढ़िए:करनाल: एक साथ 96 कैदी हुए कोरोना संक्रमित, जेल में बनाया गया आइसोलेशन जोन

डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि करनाल जेल प्रशासन को कोविड 19 की गाइडलाइन के मुताबिक तमाम सावधानियां रखने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. डॉक्टरों का रोस्टर चार्ट बनाकर नियुक्तियां कर दी गई हैं. लगातार जांच की जा रही है. अगले 10 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की नजरें जिला कारागार पर बनी रहेगी.

Last Updated : May 17, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details