हरियाणा

haryana

By

Published : Jul 1, 2020, 11:07 PM IST

ETV Bharat / state

करनाल: बुधवार को मिले कोरोना के 13 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 106

बुधवार को करनाल में कोरोना के कुल 13 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई है.

13 new corona patients found in karnal
बुधवार को मिले कोरोना के 13 नए मरीज

करनाल: जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों में सात एक निजी अस्पताल के कर्मचारी और दो मरीज भी शामिल हैं. मंगलवार को भी इसी अस्पताल के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

करनाल सीएमओ अश्वनी आहूजा ने कहा कि कोरोना कब थमेगा ये तो मालूम नहीं लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं. वो कहीं ना कहीं हरियाणा के लिए चिंता का विषय जरूर बन रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना के कुल 13 नए मामले सामने आए. जिसमें से एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर, पांच कर्मचारी और दो मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: बुधवार को मिले 18 नए कोरोना केस, 300 पार हुई कुल संक्रमितों की संख्या

बता दें कि, करनाल में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 325 पहुंच गया है. वहीं 106 एक्टिव केस हैं जबकि 213 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना की वजह से अब तक 6 लोगों मौत हो चुकी है. करनाल में रिकवरी रेट काफी अच्छा है , लेकिन जिस तरीके से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details