हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल जिले में बनाए गए 1142 बूथ, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना - karnal assembly seat

करनाल जिले के 1142 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम देकर रवाना कर दिया गया है. सभी पोलिंग पार्टियां 21 अक्टूबर सुबह 7 बजे से पोलिंग प्रक्रिया को शुरू करेंगी.

करनाल जिले में बनाए गए 1142 बूथ

By

Published : Oct 20, 2019, 6:54 PM IST

करनाल: हरियाणा की 90 विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. मतदान कराने के लिए प्रदेश के हर जिले में पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गई हैं. इसी कड़ी में करनाल जिले में भी सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.

करनाल जिले में बनाए गए 1142 बूथ
करनाल के डीएवी स्कूल से पोलिंग पार्टियों को सभी 1142 बूथों के लिए ईवीएम देकर रवाना कर दिया गया है. बता दें कि निर्वाचन अधिकारी की देख रेख में सभी ईवीएम के साथ साथ चुनावी सामग्री भी भेज दी गई है, ताकि कल 21 अक्टूबर को सुबह मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू की जा सके.

करनाल जिले में बनाए गए 1142 बूथ, देखें वीडियो

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि करनाल में कई दिनों से डॉ. मन्गल सैन सभागार में पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी की कैसे इसको ऑपरेट करना है और खराबी आने पर सूचना चुनाव अधिकारी को देनी है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: 3000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर रहेगी खास नजर, अतिरिक्त बल की होगी तैनाती

करनाल जिला
बता दें कि करनाल जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें कुल 1142 बूथ बनाए गए हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार करनाल की आबादी 15,05,324 है, जिनमें पुरुषों की जनसंख्या 7,97,712 और महिलाओं की संख्या 7,07,612 है. जनगणना के लिहाज से करनाल राज्य में 5वें स्थान पर है.

करनाल विधानसभा सीट (2014 परिणाम)
2014 विधानसभा चुनाव में करनाल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता को 63 हजार 773 वोटों से हराया था. मनोहर लाल खट्टर को 82 हजार 485 वोट और गुप्ता 18 हजार 712 वोट मिल. बाद में मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया और वो हरियाणा के मुख्यमंत्री बनें.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद विधानसभा सीट पर बनाए गए 2 पिंक बूथ, महिलाएं सामग्री लेकर हुईं रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details