हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

112 साल के बुजुर्ग ने की लोगों से मतदान की अपील, 'वोट नहीं डालना सबसे बड़ा पाप' - करनाल निवासी राजा राम की उम्र करीब 112

करनाल निवासी राजा राम की उम्र करीब 112 साल है. इन्होंने अंग्रेजों और पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर से लेकर मोदी सरकार तक का कार्यकाल देखा है और इनके हर एक वोट ने आजादी से लेकर अब तक किसी न किसी सरकार के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है.

karnal 112 year old raja ram

By

Published : Oct 7, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:19 PM IST

करनाल:गांव उचाना के रहने वाले 112 साल के बजुर्ग राजा राम का हौसला देखकर आप भी उनको सलाम किए बिना नहीं रहे पाएंगे. देश में हर पांच साल बाद चुनाव होते हैं. हर पांच साल बाद जनता वोट डालती है. इस उम्मीद से कि जिस नेता को वोट डाल रहे हैं. वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.

112 साल के बुजुर्ग राजा राम की लोगों से वोट की अपील, देखें वीडियो

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. करनाल में एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने कई नेता देखे, भारत-पस्किस्तान का बंटवारा देखा, चुनावी रैलियां देखी, रैलियों में आने वाले बड़े-बड़े नेताओ से मिले. इस महान आदमी का नाम राजा राम है.

अंग्रेजों से लेकर मोदी तक का कार्यकाल
राजा राम ने अंग्रेजों से लेकर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर मोदी सबका कार्यकाल देखा है और इनके हर एक वोट ने आजादी से लेकर अब तक किसी न किसी सरकार के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है.

112 साल के राजा राम

राजा राम हर पांच साल बाद चुनाव में वोट डालते हैं. गांव उचाना निवासी राजा राम की उम्र 112 साल है, सादा खाना और हुक्का गुड़गुड़ाना इनकी दिनचर्या के अहम हिस्से हैं. राजा राम अपने सारे काम खुद करते हैं. गांव के चक्कर लगाना यह इनका रोज का काम है.

लोकतंत्र में अलौकिक विश्वास रखते हैं राजाराम

एक समय था जब राजा राम का करनाल में अपना रसूख था, पूरे गांव में राजा राम की चलती थी, राजा राम करीब 50 साल तक अपने गांव के पंचायत सदस्य रह चुके हैं. चुनाव को लेकर राजा राम का कहना है कि इंसान के पास यही अधिकार है, जिसमें वो अपनी मर्जी से वोट डाल सकता है. इसलिए सभी को वोट जरूर डालना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-क्या बदल गया थानेसर विधानसभा सीट का सियासी मिजाज? जानें जनता का मूड

युवाओं से की वोट की अपील

आज कल के युवा वोट को लेकर ज्यादा सीरियस दिखाई नहीं देते, वोटिंग के दिन को लेकर वो पहले से ही हॉलीडे प्लान कर लेते हैं, लेकिन युवाओं को ये तरीका लोकतंत्र के सही नहीं है. 112 साल के राजा राम का उन लोगों को बस यही कहना है कि अपने वोट की अहमियत समझें और वोट डालें.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details