करनाल:गांव उचाना के रहने वाले 112 साल के बजुर्ग राजा राम का हौसला देखकर आप भी उनको सलाम किए बिना नहीं रहे पाएंगे. देश में हर पांच साल बाद चुनाव होते हैं. हर पांच साल बाद जनता वोट डालती है. इस उम्मीद से कि जिस नेता को वोट डाल रहे हैं. वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. करनाल में एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने कई नेता देखे, भारत-पस्किस्तान का बंटवारा देखा, चुनावी रैलियां देखी, रैलियों में आने वाले बड़े-बड़े नेताओ से मिले. इस महान आदमी का नाम राजा राम है.
अंग्रेजों से लेकर मोदी तक का कार्यकाल
राजा राम ने अंग्रेजों से लेकर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर मोदी सबका कार्यकाल देखा है और इनके हर एक वोट ने आजादी से लेकर अब तक किसी न किसी सरकार के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है.
112 साल के राजा राम
राजा राम हर पांच साल बाद चुनाव में वोट डालते हैं. गांव उचाना निवासी राजा राम की उम्र 112 साल है, सादा खाना और हुक्का गुड़गुड़ाना इनकी दिनचर्या के अहम हिस्से हैं. राजा राम अपने सारे काम खुद करते हैं. गांव के चक्कर लगाना यह इनका रोज का काम है.