हरियाणा

haryana

करनाल में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 11 लोगों की हुई मौत, कुल 443 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम

By

Published : May 20, 2021, 9:37 AM IST

करनाल में बुधवार को कोरोना से 270 लोग संक्रमित हुए. वहीं 430 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए.

11 people died in 24 hours due to corona in karnal
करनाल में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 11 लोगों की हुई मौत

करनाल: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि बुधवार को कोरोना से पीड़ित 430 मरीज ठीक होकर घर चले गए, जबकि 270 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में अब तक कोरोना जांच के लिए 3,45,686 सैंपल भेजे गए. जिनमें से 3,08,827 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिले में अब तक 37,209 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिनमें से 32,904 मरीज ठीक होकर घर चले गए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिला का पॉजिटिविटी रेट 8.47 प्रतिशत और रिकवरी रेट 88.43 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 443 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अब जिला में कोरोना वायरस के 3,862 एक्टिव केस हैं. डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर रहें. उपायुक्त ने कहा कि लोग कोरोना को लेकर डर ना फैलाएं.

ये भी पढ़ें:आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details