मेष- इस राशि के लोगों को आज कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. जिससे घर का माहौल काफी अच्छा बना रहेगा. जहां पर आप काम करते हो वहां पर आपको आज अपने जूनियर व सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. आपको अपने काम से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. आज धन की प्राप्ति होगी लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे. आज आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.
वृष- आज का दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापार से जुड़े लोग आज खास ध्यान रखें. प्रॉपर्टी में निवेश किया है तो आज उसको बेचने के योग बन रहे हैं, जिसमें आपको काफी मुनाफा होगा. पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी के विवाद केस में फैसला आपके हक में आ सकता है. जो लोग विदेश में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं, अभी उनके काम बनने में अड़चन आयगी.
मिथुन- लोगों का दिन आज काफी बिजी रहने वाला है. किसी काम को लेकर आज आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. आज आप किसी से झगड़ा करने से बचें. व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन काफी लाभ देने वाला है. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी. आज पति पत्नी के प्रेम संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे.
कर्क- इस राशि के लोगों को आज अपने ऑफिस से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा अच्छा रहेगा कि किसी मुद्दे को लेकर किसी अपने खास के साथ ज्यादा बहस ना करें. वरना रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. आज आपको आपकी पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा. जो लोग रोजगार से वंचित हैं, आज उनको रोजगार मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
सिंह- इस राशि के लोगों की आज सेहत काफी अच्छी रहने वाली है. आज व्यापार में वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है. आपके काम पिछले काफी समय से अटके हुए हैं, आज वो पूरे हो सकते हैं. विद्यार्थियों का आज पढ़ाई में काफी मन लगेगा. इस राशि के लोगों के लिए आज दक्षिण दिशा भाग्यशाली रहेगी. दांपत्य जीवन आज काफी सुख में रहेगा.
कन्या- इस राशि के लोगों के जीवन में आज काफी बदलाव होंगे. जो लोग पिछले काफी समय से जो बीमारी से जूझ रहे हैं आज उनको थोड़ी राहत मिलेगी. कामकाज के मामले में आज आपको विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज ज्यादा परिश्रम करना चाहिए. इस राशि के लोगों के लिए आज दो नंबर भाग्यशाली रहेगा.
तुला- इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं जाएगा. आज खराब सेहत आपके कामकाज के बीच में अड़चन बन सकती है. आज आपको खानपान का ज्यादा ध्यान रखना है. आज विद्यार्थियों का मन पढ़ने लिखने में ज्यादा नहीं रहेगा. जो लोग व्यापार करते हैं उनके काम में आई हुई मंदी उनको परेशानी में डाल सकती है. आज आपके प्रेम संबंध काफी बेहतर होंगे.
वृश्चिक- आज कोई काम शुरू करने में धन की अड़चन आ सकती है. इस राशि के लोगों को आज सोच समझकर पैसे खर्च करने की आवश्यकता है. आज आपको अपने कार्य में योजना बनाकर काम करना चाहिए. आज वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. राजनीतिक लोगों को आज कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार का माहौल काफी अच्छा रहेगा.
धनु- इस राशि के लोगों को आज अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आज किसी दोस्त के कारण रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. परिवार में बच्चों की तरफ से कोई खुशी मिल सकती है. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. आज आप अपना काफी समय घर को साफ करने में लगा सकते हैं. दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं.
मकर- इस राशि के लोगों का आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला होगा. आज उन लोगों को खुशखबरी मिल सकती है जो पिछले काफी समय से बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. पहले की अपेक्षा आप की स्थिति काफी अच्छी होगी. आज आप कोई धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. व्यापारिक दृष्टि से आज दिन अच्छा होगा.
कुंभ- इस राशि के लोगों का आज का दिन काफी आलस्य भरा रहेगा. किसी भी काम को भविष्य में करने के लिए ना डालें. ऑफिस में काम करने वाले लोगों का आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को आज मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. डॉक्टर के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों के लिए आज पीला रंग शुभ रहने वाला है.
मीन- आज किसी काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी. नौकरी करने वाले लोगों को आज नौकरी में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की पदोन्नति हो सकती है. आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो उसमें भविष्य में आपको फायदा होगा. सेहत सामान्य रहेगी. नौकरी में कोई बदलाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Love Horoscope : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल