करनाल: जिले में गेहूं की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है.बता दें कि माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.किसानों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया.फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है.
बताया जा रहा है कि करनाल के पक्का खेड़ा गांव,माजरा गांव में आग लगने से कई एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल गई. साथ में सैकड़ों एकड़ गेहूं के फाने भी जल गए.किसानों ने ट्रैक्टर और पेड़ों की टहनियों की सहायता से आग पर काबू पाया.
करनाल के माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख ये भी पढ़ें:सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी लेट आयी और उसमें पानी भी पूरा नहीं था.वहीं फायरमैन कुलदीप ने बताया कि हमें एक बजे फोन पर मैसेज आया.सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:किसान ने महज 1 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उगाई थी फसल, उसमें भी लगी आग, अब कैसे भरेगा परिवार का पेट