हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: आपसी रंजिश में युवक के सिर पर गोली मारकर हत्या, दो घायल - kaithal crime news

कैथल में आपसी रंजिश के चलते दीपक नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवकों ने उसके दोस्त को भी गोली मारी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक दीपक के सिर पर दो गोली लगी थी. अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

youth shot dead in head due to mutual enmity in kaithal
आपसी रंजिश

By

Published : Jan 29, 2020, 9:20 PM IST

कैथल:जिले में एक एक 27 साल के युवकी की शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की मौत आपसी रंजिश के चलते हुई है. आपसी रंजिश के चलते गांव गगड़पुर के रहने वाले 27 साल के दीपक पर कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि दीपक और उसके दो दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार हो कर पंजाब के बलबहेड़ा से होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक कुछ युवकों ने गाड़ी उनके पीछे लगा दी, जिनको देखकर दीपक ने मोटरसाइकिल को तेज भगाया, लेकिन उन युवकों ने गाड़ी की टक्कर मारकर दीपक और उसके दोस्तों को गिरा दिया.

कैथल: आपसी रंजिश में युवक के सिर पर गोली मारकर हत्या, दो घायल

सिर में मारी दो गोली

उसके बाद दीपक के सिर में कई गोलियां और उसके दोस्तों को भी गोलियां मारी जिसमें दीपक की मौके पर मौत हो गई और उसके दो दोस्तों को गंभीर हालत में पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया. इस दौरान दीपक ने मौके से भागने की कोशिश की और हथियारों के साथ लैस नौजवानों ने दीपक का पीछा करके उसको थोड़ी दूरी पर घेर लिया और उसके सिर में तीन गोलियाँ मारकर हत्या कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने शव को कब्ज़े में ले लिया है. घायल साथी को इलाज के लिए राजेंद्र अस्पताल में भेज दिया है. उपमंडल गुहला के गांव गगढ़पुर के युवक को कुछ युवकों द्वारा गोली मारने की बात पूरे इलाके में हवा की तरह फैल गई और मौके पर भारी मात्रा में ग्रामीण व आसपास के क्षेत्रों से लोग इकट्ठा हो गए.

आपसी रंजिश का है मामला

पंजाब पुलिस ने मौके पर मौजूद घटनाक्रम से सबूत भी इकट्ठा किए है. जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस डीएसपी अजय पाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने दीपक नाम के युवक को गोली मारी है, जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

मृतक के नाम दर्ज हैं कई अपराधिक मामले

चीका थाना प्रभारी कहर सिंह राणा ने बताया कि युवक दीपक कुमार उपमंडल के गांव गगड़पुर का रहने वाला है, जो कि पहले कई अपराधिक मामलों में दोषी है और कई मामलें दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details