कैथल:जिले में एक एक 27 साल के युवकी की शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की मौत आपसी रंजिश के चलते हुई है. आपसी रंजिश के चलते गांव गगड़पुर के रहने वाले 27 साल के दीपक पर कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.
युवक की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि दीपक और उसके दो दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार हो कर पंजाब के बलबहेड़ा से होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक कुछ युवकों ने गाड़ी उनके पीछे लगा दी, जिनको देखकर दीपक ने मोटरसाइकिल को तेज भगाया, लेकिन उन युवकों ने गाड़ी की टक्कर मारकर दीपक और उसके दोस्तों को गिरा दिया.
सिर में मारी दो गोली
उसके बाद दीपक के सिर में कई गोलियां और उसके दोस्तों को भी गोलियां मारी जिसमें दीपक की मौके पर मौत हो गई और उसके दो दोस्तों को गंभीर हालत में पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया. इस दौरान दीपक ने मौके से भागने की कोशिश की और हथियारों के साथ लैस नौजवानों ने दीपक का पीछा करके उसको थोड़ी दूरी पर घेर लिया और उसके सिर में तीन गोलियाँ मारकर हत्या कर दी.