कैथल:पार्टी के बहाने बुलाकर गांव साकरा व कौल के बीच कच्चे रास्ते पर शराब के नशे में हथौड़े से वार कर 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक गांव ब्रास धौलाकुआं का रहने वाला है. जो कि घर से लापता था. सूचना पर कैथल के ढांड थाना पुलिस और मधुबन से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर हथौड़ा, शराब की बोतलें व एक डिब्बे में नशीला पदार्थ मिला. कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान व सीआईए की टीम ने भी मौके पर जांच की.
गांव ब्रास के धौलाकुआं निवासी बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 3-4 साल से निगदू में श्रीशनिधाम मंदिर के पास शीशा व एल्युमिनियम की दुकान थी. 20 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह दुकान पर गया था. शाम करीब सात बजे उन्होंने जयपाल को फोन किया कि वह घर कब आएगा, तो उसने कहा कि काम पूरा होने पर आऊंगा. जब रात 9 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर 21 जनवरी को सूचना मिली कि गांव साकरा व कौल के बीच में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचे तो वह शव जयपाल का था.
मृतक के पिता बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 25 दिन पहले निगदू में किसी से रुपयों को लेकर मारपीट हुई थी. वहीं बजीदा गांव में भी एक साल पहले झगड़ा हुआ था. जिसका कोर्ट में केस चल रहा है. परिजनों के कहने पर पुलिस दोनों मामलों को उसी से जोड़कर जांच कर रही है.