हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ हरियाणा में भी गुस्सा, कैथल में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - Youngsters pay tribute

नाराज युवाओं ने बीजेपी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि यह सिर्फ एक नारा बनकर कागजों तक सीमित रह गया है. जिसका धरातल पर कोई नामोनिशान नहीं है. आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि यदि सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो देश चुप नहीं बैठेगा.

Hyderabad
Hyderabad

By

Published : Dec 2, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 12:14 PM IST

कैथल: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे देश में रोष और आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना के बाद से आक्रोशित लोग आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
इसी कड़ी में कैथल जिले के विधानसभा क्षेत्र गुहला चीका में कुछ युवाओं ने महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए चीका के शहीद उधम सिंह चौक तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला. भारी संख्या में नौजवान युवा हाथों में मोमबत्तियां लिए हुए सड़क पर शांतिपूर्वक मार्च निकालते हुए शहीद उधम सिंह चौक पर एकत्रित हुए और हैवानियत की घटनाओं का विरोध करते हुए देश में कड़े कानून की मांग की.

हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से हैवानियतः युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि, क्लिक कर देखें वीडियो.

मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
इस दौरान युवाओं के चेहरे पर भारी गुस्सा देखने को मिला. नाराज युवाओं ने बीजेपी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि यह सिर्फ एक नारा बनकर कागजों तक सीमित रह गया है. जिसका धरातल पर कोई नामोनिशान नहीं है. आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि यदि सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो देश चुप नहीं बैठेगा.

ये भी पढ़ेंः- मोस्टवांटेड तोतला को पुलिस ने रिमांड पर लिया, हरियाणा सहित 4 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द

क्या है मामला ?
बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कंबल में लपेटकर फ्लाईओवर तक लाए और पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे से महिला डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली. जिसके बाद से देश में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः- फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों नाराज हैं अन्नदाता

Last Updated : Dec 2, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details