कैथल: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे देश में रोष और आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना के बाद से आक्रोशित लोग आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
इसी कड़ी में कैथल जिले के विधानसभा क्षेत्र गुहला चीका में कुछ युवाओं ने महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए चीका के शहीद उधम सिंह चौक तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला. भारी संख्या में नौजवान युवा हाथों में मोमबत्तियां लिए हुए सड़क पर शांतिपूर्वक मार्च निकालते हुए शहीद उधम सिंह चौक पर एकत्रित हुए और हैवानियत की घटनाओं का विरोध करते हुए देश में कड़े कानून की मांग की.
मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
इस दौरान युवाओं के चेहरे पर भारी गुस्सा देखने को मिला. नाराज युवाओं ने बीजेपी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि यह सिर्फ एक नारा बनकर कागजों तक सीमित रह गया है. जिसका धरातल पर कोई नामोनिशान नहीं है. आक्रोशित युवाओं ने सरकार से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि यदि सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो देश चुप नहीं बैठेगा.