हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: कब्जा करने के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - युवक पर गंडासी से हमला

कैथल में एक युवक पर गंडासी से हमला किया गया. घायल युवक को जिले के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

man was attacked by gandasi

By

Published : Sep 8, 2019, 9:34 AM IST

कैथल:गांव ककहेड़ी में एक युवक पर गंडासी से हमला करने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गंडासी से किया हमला

परिजनों ने गांव के महंत पर आरोप लगाया है कि महंत उनकी सतियों पर कब्जा करना चाहता थे. इसी के लिए उसकी ही शह पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने नवीन कुमार पर लाठी और गंडासी से हमला कर दिया.

गंडासी से किया युवक पर हमला, क्लिक कर देखें वीडियो

घायल युवक अस्पताल में भर्ती

ये हमला रात को रोड पर किया गया. सिर पर गंडासी लगने के कारण घायल युवक को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

इस समय किया हमला

घायल युवक के भाई ने बताया कि हम रात को घर जा रहे थे. उसी समय कुछ लोग पहले से रास्ते में बैठे हुए थे, उन्होंने हमारा रास्ता रोक लिया. तभी पीछे से कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. उनके हाथ में डंडे, गंडासी और पिस्तौल थी.

आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और नवीन के सिर में गंडासी से वार कर दिया. इससे वो बेहोश होकर गिर गया. लोगों को आते देख आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details