हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: लघु सचिवालय पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश - चीका चोरी युवक प्रदर्शन कैथल

कैथल के चीका में रहने वाले मुकेश ने चोरी के मामले में पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर अपने ऊपर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की.

Kaithal small secretariat
Kaithal small secretariat

By

Published : Jun 28, 2020, 10:18 AM IST

कैथल: चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट चीका निवासी मुकेश ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर मुकेश ने अपने ऊपर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की. समय रहते वहां मौजूद पीटीआई टीचर्स ने उससे माचिस छीनी और उसके ऊपर पानी डाला.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस पूरे घटनाक्रम की पास खड़े किसी युवक ने मोबाइल से वीडियो बना ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. मुकेश के कपड़े भीगे हुए दिखाई दे रहे हैं और वो बार-बार पानी पी रहा है.

लघु सचिवालय पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

चीका के रहने वाले मुकेश का आरोप है कि उसकी दुकान से 32 तोले सोना और 40 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई थी. मुकेश ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. मुकेश ने बताया कि वो दूसरी बार एसपी से मिलने आया था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने की सोची.

ये भी पढ़ें-कैथल: चेकिंग अभियान के दौरान एटीएम लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एसएचओ अमित कुमार सिविल लाइन ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली कि लघु सचिवालय में कोई व्यक्ति अपने आप को आग लगाने की कोशिश कर रहा है. तो हम मौके पर पहुंचे और उससे बात की. पीड़ित की शिकायत का मामला जिस भी संबंधित थाने में है. हम उनसे भी बात करेंगे की क्या कमी है जो इसके मामले की जांच नहीं हो रही. एसएचओ ने कहा कि इस मामले की जांच करने की पूरी जिम्मेदारी हमने ले ली है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details