हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या

पूंडरी के वार्ड नंबर 7 निवासी बलराज का 6 नवंबर की शाम कार सवार कुछ युवकों ने पूंडरीक तीर्थ के पास से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बलराज की लाश करनाल जिले के जूंडला थाना के गांव प्योंत में मिली

young man murdered after kidnapping in kaithal
कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

By

Published : Nov 9, 2020, 6:43 PM IST

कैथल: पूंडरी में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या होने का मामला सामने आया है. युवक के परिजन और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जबतक हत्यारे नहीं पकड़े जाते वो अपने शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

बता दें कि पूंडरी के वार्ड नंबर 7 निवासी बलराज का 6 नवंबर की शाम कार सवार कुछ युवकों ने पूंडरीक तीर्थ के पास से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बलराज की लाश करनाल जिले के जूंडला थाना के गांव प्योंत में मिली. मृतक बलराज के परिजनों ने बताया कि 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज के जरिए उन्हें जानकारी मिली कि प्योंत में एक डैड बाडी मिली है, बाद में जिसकी पहचान बलराज के रूप में हुई.

कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

ये भी पढ़िए:IAS-IPS की ऑनलाइन क्लास हैक करने वाला हिसार का आरोपी गिरफ्तार

वहीं ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए अंडर ट्रेनिंग आईपीएस हिमाद्री कौशिक, डीएसपी कृष्ण कुमार, एसडीएम और थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे. सभी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तबतक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details