कैथल: पूंडरी में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या होने का मामला सामने आया है. युवक के परिजन और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जबतक हत्यारे नहीं पकड़े जाते वो अपने शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
बता दें कि पूंडरी के वार्ड नंबर 7 निवासी बलराज का 6 नवंबर की शाम कार सवार कुछ युवकों ने पूंडरीक तीर्थ के पास से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बलराज की लाश करनाल जिले के जूंडला थाना के गांव प्योंत में मिली. मृतक बलराज के परिजनों ने बताया कि 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज के जरिए उन्हें जानकारी मिली कि प्योंत में एक डैड बाडी मिली है, बाद में जिसकी पहचान बलराज के रूप में हुई.