हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पढ़ाई के लिए कनाडा गए युवक की सड़क हादसे में मौत, शव के लिए तरसे परिजन

कनाडा में कैथल के गुहला चीका निवासी 19 वर्षीय के छात्र की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई, शव को भारत लाने के लिए भारतीय मूल के लोग चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं.

मलक सिंह

By

Published : Jul 30, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 3:11 PM IST

कैथल: कस्बे गुहला चीका के एक युवक मलक सिंह की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई. मलिक सिंह कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गया था.

कनाडा गए युवक की सड़क हादसे में मौत

रिश्तेदार ने दी सूचना

मलक सिंह के मौत की सूचना परिजनों को कनाडा में रह रहे रिश्तेदार ने दी. मौत की खबर सुनते ही परिजन गम में डूब गए. क्योंकि उनका बच्चा उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चला गया था. जो हजारों सपने संजोकर भारत से कनाडा में पढ़ने के लिए गया था.

10 महीने पहले गया था कनाडा

जानकारी के अनुसार मृतक 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ने के लिए स्टडी वीजा पर गया था. परिजनों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पढ़ाई के बाद मलक अपने गुजारे के लिए काम भी करता था.

ड्यूटी से आते समय हुई मौत

मृतक अपने 4 दोस्तों के साथ ड्यूटी पर गया था और ड्यूटी से वापस लौटते समय पहाड़ी के ऊपर से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें मलक की मौत हो गई और 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

सरकार और प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

मृतक के परिजनों ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से किसी भी व्यक्ति ने इस मामले पर उनकी सुध नहीं ली. अगर सरकार थोड़ा-सा भी गौर करे तो हमारे बच्चे का शव हमारे पास पहुंच जाए.

चंदा इकट्ठा कर रहे लोग

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कनाडा में भारतीय मूल के लोग शव को भारत भेजने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details