कैथल: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. तीसरे दिन भी जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के समर्थन में कई नेता और मंत्री उतर आए हैं. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. इस मामले में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी बेशर्मी की सभी हदें पार कर गए हैं.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस और किसी जांच एजेंसी की बजाय सिटिंग जल्द से करवाई जाए. इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद भूषण शरण सिंह के खिलाफ तुरंत यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दबाव में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जानबूझकर कुश्ती संघ के प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. जबकि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं.