कैथल:आज दुनिया भर में विश्व ह्रदय दिवस (world heart day) मनाया जा रहा है. इसी के तहत कैथल (kaithal) में दिल के डॉक्टरों समेत सभी डॉक्टरों ने एक दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ एक हॉस्पिटल से लेकर शहर का चक्कर लगाती हुई वापिस अपने गंतव्य पर समाप्त हो गई. पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि आज वर्ल्ड हार्ट डे है. इसलिए हम लोगों को इस दौड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि वह दिल की बीमारियों से बचें और अपने दिल का ख्याल रखें क्योंकि आज का जो हमारा खान-पान है उसके परिणाम सामने आ रहे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक युवा भी दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. इससे बचने के लिए हमें सप्ताह में कम से कम 5 दिन 30 मिनट तक योगाभ्यास और दौड़ना होगा और अपने खानपान में सुधार लाना होगा. फास्ट फूड से बचना होगा. तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. हमारा संदेश है कि शरीर को स्वस्थ रखें. प्रतिदिन सुबह उठकर एक्सरसाइज करें और खाने पीने की चीजों का ध्यान रखें. जब हमारा दिल सुरक्षित रहेगा तो पूरा शरीर ही सुरक्षित रहेगा.