कैथल: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर हरियाणा मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों ने सरकार से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग भी की.
सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग
कर्मचारियों ने कहा कि हिसार में सुल्तान सिंह के साथ जो हुआ उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों ने सुल्तान सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की है. चीका मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार ने बताया कि ये प्रदर्शन बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के विरोध में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की ऐसी कोई भी गलती नहीं थी, जिसको लेकर सोनाली फोगाट ने मारपीट की. उन्होंने कहा कि अगर सचिव ने गलती की होती तो सोनाली को इसकी शिकायत पुलिस या उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए थी. मार्केट कमेटी सचिव ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार में कर्मचारियों पर हमले के मामले बहुत ज्यादा हो रहे हैं. कर्मचारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.