कैथल: गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर एक महिला ने बीते दिनों शारीरिक शोषण करने और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. वहीं कुलवंत बाजीगर की पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला और उसके पति के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को दोनों पक्षों ने बयान हल्फिया देकर एक दूसरे पर लगाए गए आरोप वापस ले लिए.
बीते दिनों शिकायतकर्ता महिला ने मीडिया के सामने आकर बताया था कि साल 2007 से दिसंबर 2019 तक पूर्व विधायक ने कुलवंत बाजीगर ने उनका शोषण किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने बताया था कि दुष्कर्म और मकान पर कब्जा करने का आरोप पूरी तरह से झूठा है. ये पैसों के लेनदेन का मामला है.